Emotional Ramleela Lord Ram s Friendship with Sugreev and Bali s Slaying Captivates Audience रामलीला में राम-सुग्रीव मंचन से बांधा समां, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsEmotional Ramleela Lord Ram s Friendship with Sugreev and Bali s Slaying Captivates Audience

रामलीला में राम-सुग्रीव मंचन से बांधा समां

Sambhal News - हजरत नगर गढ़ी की ऐतिहासिक रामलीला के नौवें दिन भगवान श्रीराम ने सुग्रीव से मित्रता की और बाली का वध किया। इस भावनात्मक मंचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राम ने शबरी को नवधा भक्ति का उपदेश दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 28 Sep 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
रामलीला में राम-सुग्रीव मंचन से बांधा समां

हजरत नगर गढ़ी की ऐतिहासिक रामलीला में नौवें दिन शनिवार को भगवान श्रीराम की सुग्रीव से मित्रता और बाली वध की लीला का भावनात्मक मंचन किया गया, जिसने श्रद्धालु दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लीला की शुरुआत भगवान राम के शबरी आश्रम आगमन से हुई, जहां उन्होंने शबरी को नवधा भक्ति का उपदेश दिया। शबरी ने उन्हें बताया कि किष्किंधा में बाली का छोटा भाई सुग्रीव रहता है, जो सीता की खोज में सहायता कर सकता है। इसके बाद राम और लक्ष्मण किष्किंधा पहुंचे, जहां अग्नि को साक्षी मानकर सुग्रीव से मित्रता की। यहीं उनका हनुमान जी से मिलन भी हुआ, जिसने दर्शकों में खास जोश भर दिया।

लीला के दौरान राम द्वारा बाली वध का दृश्य अत्यंत भावनात्मक रहा। श्रीराम ने वृक्ष की ओट से बाली का वध कर सुग्रीव को उसका राज्य लौटाया। बदले में सुग्रीव ने प्रतिज्ञा की कि वर्षा ऋतु के बाद वह सीता की खोज में अपनी पूरी शक्ति लगा देगा। रामलीला का यह प्रसंग इतना प्रभावशाली और जीवंत रहा कि पूरा पंडाल “जय श्री राम” के नारों से गूंज उठा। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने हर दृश्य का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह फौजी, अशोक कुमार, रजत चौधरी, विपिन शर्मा, जगबीर सिंह, भूरे सिंह, नंदकिशोर शर्मा, विजयपाल सिंह, जितेंद्र शर्मा, मोहित गिरी और सोनू चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।