ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलदो जेई के बीच मूछ की लड़ाई में कर्मचारी परेशान

दो जेई के बीच मूछ की लड़ाई में कर्मचारी परेशान

संभल नगर का हातिम सराय उपकेंद्र तैनाती इस समय दो जेई की मूंछ का सवाल बन गई है। दोनों ही अधिकारी अपनी हाजिरी लाग शीट पर लगा रहे है, लेकिन दोनों के बीच हो रही खींचातनी की वजह से वहां पर तैनात संविदा...

दो जेई के बीच मूछ की लड़ाई में कर्मचारी परेशान
हिन्दुस्तान टीम,संभलSat, 16 Dec 2017 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

संभल नगर का हातिम सराय उपकेंद्र तैनाती इस समय दो जेई की मूंछ का सवाल बन गई है। दोनों ही अधिकारी अपनी हाजिरी लाग शीट पर लगा रहे है, लेकिन दोनों के बीच हो रही खींचातनी की वजह से वहां पर तैनात संविदा कर्मियों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो रही है। 132 केवीए उपकेंद्र से हातिम सराय व रायसत्ती उपकेंद्र जुड़े हुए हैं। जहां हातिम सराय से ग्रामीण क्षेत्र को तो रायसत्ती उपकेंद्र से नगर क्षेत्र को आपूर्ति की जाती है। विभाग की ओर से सत्ताइस अक्टूबर को हातिम सराय उपकेंद्र पर तैनात जेई अमित कटियार का स्थानांतरण हातिम सराय उपकेंद्र तथा हातिम सराय उपकेंद्र पर तैनात जेई रतनपाल का स्थानांतरण रायसत्ती सराय उपकेंद्र पर कर दिया था। इसी बात को लेकर दोनों जेई आमने सामने आ गए। इतना ही नहीं इस तबादले के विरोध में अमित कटियार ने कोर्ट की शरण ली। जिसके बाद अमित कटियार और रतनपाल दोनों ही जेई रायसत्ती उपकेंद्र की लागशीट पर अपनी हाजिरी लगाने लगे। उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मियों का आरोप है कि दोनों ही जेई उन्हें अपने अपने साथ काम करने के लिए दबाव बनाते हैं और किसी भी जेई के साथ काम न करने पर वह काम से हटाने की धमकी देते हैं। ऐसे में चार्ज को लेकर दोनों जेई के बीच मूंछ की लड़ाई में उनका शोषण हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें