Electricity Theft Investigation Leads to Attack on Lineman and Sister लाइनमैन और बहन पर रास्ते में हमला, पुलिस जांच में जुटी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsElectricity Theft Investigation Leads to Attack on Lineman and Sister

लाइनमैन और बहन पर रास्ते में हमला, पुलिस जांच में जुटी

Sambhal News - संभल में बिजली चोरी की जांच करते समय लाइनमैन देवेंद्र सिंह और उनकी बहन पर गांव के दो युवकों ने हमला किया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवेंद्र ने पहले बिजली चोरी की शिकायत पर जांच की थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 28 Sep 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on
  लाइनमैन और बहन पर रास्ते में हमला, पुलिस जांच में जुटी

संभल। बिजली चोरी की जांच करना बिजलीकर्मी को भारी पड़ गया। शनिवार देर रात ड्यूटी से लौट रहे लाइनमैन देवेंद्र सिंह और उनकी बहन पर गांव के दो युवकों ने हमला कर दिया। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बिजली चोरी की पूर्व जांच से जुड़ा बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, देवेंद्र सिंह, जो बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं, ने करीब 15 दिन पहले गांव में बिजली चोरी की शिकायत पर विभागीय टीम के साथ चेकिंग की थी। इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी, जिससे गांव में नाराजगी फैली हुई थी।

शनिवार रात जब देवेंद्र ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी गांव के दीपांशु और नंदराम ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। पहले तो बहस हुई, फिर आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। हंगामे की आवाज सुनकर देवेंद्र की बहन पिंकी, जो पास ही से दूध लेकर लौट रही थी, मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करने लगी। आरोपियों ने उसके साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की, जिससे वह भी घायल हो गई। स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। थानाध्यक्ष नखासा संजीव बालियान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।