Electricity Department s Strict Action Reduces Transformer Failures by Over 50 बीते वर्ष की तुलना में इस बार 50 प्रतिशत कम फुंके ट्रांसफार्मर, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsElectricity Department s Strict Action Reduces Transformer Failures by Over 50

बीते वर्ष की तुलना में इस बार 50 प्रतिशत कम फुंके ट्रांसफार्मर

Sambhal News - इस बार गर्मी में बिजली विभाग के सख्त कदमों और तकनीकी सुधारों ने ट्रांसफार्मर की स्थिति में सुधार किया है। बिजली चोरी पर नियंत्रण और आर्म्ड केबल के उपयोग से ट्रांसफार्मर फेल्योर में 50% से अधिक कमी आई...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 21 May 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
बीते वर्ष की तुलना में इस बार 50 प्रतिशत कम फुंके ट्रांसफार्मर

बिजली विभाग की सख्त कार्रवाई और तकनीकी सुधारों ने इस बार गर्मी में ट्रांसफार्मरों की बल्ले-बल्ले कर दी है। जहां पिछले वर्षों में ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर धड़ाधड़ फुंकते थे, वहीं इस बार तस्वीर बदली हुई है। बिजली चोरी पर शिकंजा और आर्म्ड केबल के इस्तेमाल ने न केवल लाइन लॉस घटाया है, बल्कि ट्रांसफार्मर फेल्योर में भी 50% से अधिक की कमी दर्ज की गई है। पिछले वर्ष अप्रैल 2024 में जनपद के चंदौसी, गुन्नौर व संभल डिविजन में जहां 263 ट्रांसफार्मर फुंके थे, वहीं अप्रैल 2025 में यह संख्या घटकर महज 115 रह गई। संभल डिवीजन में यह गिरावट और भी स्पष्ट है जहां 2024 में अप्रैल माह में 109 ट्रांसफार्मर खराब हुए थे, वहीं 2025 में यह संख्या आधी से भी कम होकर सिर्फ 50 रह गई।

अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि बिजली चोरी रोकथाम अभियान और आर्म्ड केबल के प्रयोग का सीधा असर दिखाई दे रहा है। ट्रांसफार्मरों पर लोड घटा है, जिससे वे अधिक सुरक्षित हैं। साथ ही विभाग को जुर्माने के रूप में साढ़े चार माह में 17 करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई है। इन बदलावों से दिखा असर ओवरलोडिंग में भारी कमी : आर्म्ड केबल से अवैध कट लगाना मुश्किल हुआ सख्त निगरानी : बिजली चोरी पकड़ने के लिए विशेष टीमें सक्रिय जुर्माने की मार : ढ़ाई हजार से अधिक लोगों पर 17 करोड़ से अधिक का जुर्माना ट्रांसफार्मर राहत में : गर्मी में भी ट्रांसफार्मर अपेक्षाकृत सुरक्षित जनपद में फूंके ट्रांसफार्मर की स्थिति ट्रांसफार्मर केवी फूंके अप्रैल 2024 फूंके अप्रैल 2025 10 12 4 16 2 0 25 206 93 63 27 16 100 15 2 250 1 0 कुल 263 115 संभल डिवीजन की स्थिति ट्रांसफार्मर केवी फूंके अप्रैल 2024 फूंके अप्रैल 2025 10 3 3 25 82 33 63 15 14 100 9 0 कुल 109 50

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।