टीम ने बकाए के 2.3 लाख वसूले और 20 कनेक्शन काटे
बिजली विभाग ने सोमवार को बिजली चोरी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 2.3 लाख रुपये वसूले गए और 20 कनेक्शन काटे गए। इस अभियान में 90 घरों की जांच की गई। यह अभियान शहर के सभी मोहल्लों में जारी...
बिजली विभाग की टीम ने सोमवार को बिजली चोरी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बकाए के 2.3 लाख रुपये वसूले गए अैर 20 लोगों के बकाए पर कनेक्शन काटे गए। इस दौरान लोगों में हडकंप मचा रहा। बिजली विभाग की टीम ने घरेलू विद्युत बकाये पर सघन चेकिंग अभियान डोर टू डोर शहर के हाई लाइन लॉस फीडर सीकरी गेट , उपकेन्द्र तहसील से मोहल्ला सीकरी गेट पर चलाया। इस अभियान के तहत 90 घरों को चेक किया गया। जिसमें की 20 लोगों की लाइन बकाए पर काटी गई तथा 28 लोगों से 2.3 लाख रूपये की बकाया वसूली गई। इस अभियान के अंतर्गत कुल 2 मीटर भी बकाया पर उखाड़े गए, जिनका लंबे समय से बिल जमा नहीं था। 03 लोगों का लोड भी बढ़ाया गया। इस माह मे अभियान लगातार शहर के सभी मोहल्लो में जारी रहेगा। टीम में महेश चंद्र अधिशासी अभियंता, अजय कुमार शुक्ला उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड प्रथम, वरुण कुमार अवर अभियंता हनुमानगढी, अभिषेक कुमार अवर अभियंता तहसील, अजय कुमार अवर अभियंता पॉवर हाउस व लाइन स्टाफ शामिल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।