कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
Sambhal News - मुरादाबाद आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक कार ने 70 वर्षीय रामकि को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार चालक...

मुरादाबाद आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को अस्थाई रोडवेज बस स्टैंड के निकट कार ने पैदल चल रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। आसपास के लोग बुजुर्ग को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। इस बीच चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। कुम्हार मोहल्ला निवासी रामकि (70) सुबह करीब 6 बजे एनएच पर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोग बुजुर्ग को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल रहा। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और हादसे की जानकारी ली। कोतवाल हरीश कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वाहन की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




