ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलखाद्य तेल एवं दाल व्यापारियों ने शासनादेश के विरोध में किया प्रदर्शन

खाद्य तेल एवं दाल व्यापारियों ने शासनादेश के विरोध में किया प्रदर्शन

प्रदेश सरकार ने खाद्य तेलों व दालों में मिलावट खोरी रोकने के लिए शासनादेश जारी करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को प्रतिदिन दुकानों पर चेकिंग...

खाद्य तेल एवं दाल व्यापारियों ने शासनादेश के विरोध में किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,संभलSat, 31 Jul 2021 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार ने खाद्य तेलों व दालों में मिलावट खोरी रोकने के लिए शासनादेश जारी करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को प्रतिदिन दुकानों पर चेकिंग व नमूने संग्रह किए जाने के आदेश दिए हैं। इस संदर्भ में शनिवार को खाद्य तेल एवं दाल समिति चन्दौसी कार्यकारिणी के तत्वावधान में व्यापारियों ने गीता कालोनी में शासनादेश का विरोध करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

वक्ताओं ने कहा कि जारी शासनादेश से व्यापारियों का उत्पीड़न होगा। कोरोना के कारण समस्त व्यापारी बहुत परेशान है और आत्महत्या तक की स्थिति बन रही है। समस्त व्यापारियों ने एकमत होकर शासनादेश का विरोध किया और शासन से व्यापारियों को सुरक्षा व सुविधा प्रदान किए जाने की मांग की। बैठक में आमोद वार्ष्णेय, सुबोध कुमार, हरिगोपाल, वीरेंद्र कुमार, विपिन कुमार, विवेक नागपुर, विवेक अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, अजय कुमार शर्मा, दीपक कुमार, दुर्गेश कुमार आदि व्यापारी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें