Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsE-Rickshaw Driver Booked After Hitting Biker in Uttar Pradesh
ई रिक्शे की टक्कर से बाइक सवार घायल, मुकदमा
Sambhal News - धनारी थाना पुलिस ने एक ई रिक्शा चालक संजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसने 25 दिसंबर को कालू नामक युवक की बाइक को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में कालू गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए...
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 29 Dec 2024 06:24 PM

धनारी थाना पुलिस ने बाइक सवार को टक्कर मारने के मामले में ई रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना 25 दिसंबर की है। सुनवर सराय निवासी विजय सिंह ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उनका बेटा कालू बाइक से गांव लौट रहा था। जब वह गांव छपरा के पास पहुंचा, तभी तेज गति से आ रहे ई रिक्शा चालक संजीव ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर से कालू बाइक समेत गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को उपचार के लिए बहजोई ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।