ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलश्री रामकथा के दौरान भजनों पर झूमे श्रद्धालु

श्री रामकथा के दौरान भजनों पर झूमे श्रद्धालु

चन्दौसी के आजाद रोड स्थित गुरु तेग बहादुर कालोनी के श्री बालाजी धाम में मंगलवार को सात दिवसीय श्री रामकथा का आयोजन...

चन्दौसी के आजाद रोड स्थित गुरु तेग बहादुर कालोनी के श्री बालाजी धाम में मंगलवार को सात दिवसीय श्री रामकथा का आयोजन...
1/ 2चन्दौसी के आजाद रोड स्थित गुरु तेग बहादुर कालोनी के श्री बालाजी धाम में मंगलवार को सात दिवसीय श्री रामकथा का आयोजन...
चन्दौसी के आजाद रोड स्थित गुरु तेग बहादुर कालोनी के श्री बालाजी धाम में मंगलवार को सात दिवसीय श्री रामकथा का आयोजन...
2/ 2चन्दौसी के आजाद रोड स्थित गुरु तेग बहादुर कालोनी के श्री बालाजी धाम में मंगलवार को सात दिवसीय श्री रामकथा का आयोजन...
हिन्दुस्तान टीम,संभलTue, 23 Jul 2019 07:29 PM
ऐप पर पढ़ें

चन्दौसी के आजाद रोड स्थित गुरु तेग बहादुर कालोनी के श्री बालाजी धाम में मंगलवार को सात दिवसीय श्री रामकथा का आयोजन हुआ। पहले दिन कथा के सुनने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।

कथा मर्मज्ञ आचार्य अशोक दीक्षित ने कहा कि जिनकी श्री राम के चरणों में प्रीति है। उन्हें प्रभु श्री राम के चरित्र की कथा अत्यंत प्रिय लगेगी। भगवान की कथाएं व्यक्ति के हर संशय का निवारण करती हैं। कथा व्यास ने कहा कि प्रश्नकर्ता दो प्रकार के होते हैं। एक वो जो जानते हुए अहंकार में वशीभूत होकर वक्ता की परीक्षा लेने के लिए तथा दूसरे वो जो जनकल्याण के लिए वक्ता से प्रश्न करते हैं। यज्ञवलक्य मुनि ये जानते हुए कि भारद्वाज मुनि सब कुछ जानते हैं फिर भी जनकल्याण के लिए कथा श्रवण करना चाहते हैं। जिन्होंने ये कथा नहीं सुनी है उन्हें अचरज लगेगा। कथा सदैव आसन पर बैठ कर श्रवण करनी चाहिए। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। मटरुमल शर्मा ने कथा व्यास को पगड़ी पहनाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें