संभल दौरे पर आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का कई संगठनों ने विरोध किया। कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे व तख्तियां लेकर सड़क पर खड़े हो गए। हालात भांपकर कर रामगोपाल यादव का काफिला दूसरे रास्ते से गुजारा गया। समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव के संभल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच उनका आज संभल क्षेत्र में दो जगह कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है । रामगोपाल यादव के संभल दौरे की भनक लगते ही जिला मुख्यालय संघर्ष समिति सहित कई संगठनों ने विरोध का ऐलान कर दिया था। विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि 5 साल समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में रही मगर बार-बार कहने के बावजूद संभल जनपद का मुख्यालय नहीं बनाया गया और विकास के मामले में भी संभल की उपेक्षा की गई । शनिवार दोपहर 12 बजे जैसे ही रामगोपाल यादव के काफिले ने शहर की सीमा में प्रवेश किया तो दो दर्जन से ज्यादा लोग हाथों में रामगोपाल वापस जाओ, जैसे नारे लिखी तख्तियां व काले झंडे लेकर चौधरी सराय पुलिस चौकी के निकट सड़क पर खड़े हो गए। इस बीच किसी तरह विरोध की खबर सपा नेताओं को लगी तो उन्होंने दो सौ मीटर पहले से ही दूसरे रास्ते पर गाड़ियां मोड़ दी। हालांकि रामगोपाल यादव को कैलादेवी में कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद दोपहर बाद फिर संभल आना है । तो फिर से उनका यहां विरोध हो सकता है।
अगली स्टोरी