ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभल24 कोसीय परिक्रमा की सफलता को किया मंथन

24 कोसीय परिक्रमा की सफलता को किया मंथन

24 कोसीय परिक्रमा समिति की बैठक बुधवार को वंश गोपाल तीर्थ बैनीपुर चक पर हुई। जिसमें परिक्रमा की सफलता को लेकर मंथन किया...

24 कोसीय परिक्रमा की सफलता को किया मंथन
हिन्दुस्तान टीम,संभलThu, 16 Nov 2023 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

24 कोसीय परिक्रमा समिति की बैठक बुधवार को वंश गोपाल तीर्थ बैनीपुर चक पर हुई। जिसमें परिक्रमा की सफलता को लेकर मंथन किया गया। परिक्रमा प्रभारी भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने कहा कि परिक्रमा शुक्रवार की सुबह चार बजे शुरू होगी। रात को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर पर रात्रि विश्राम होगा। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है। जलपान और भोजन की व्यवस्था का भी उचित प्रबंध रहेगा।
महंत भगवत प्रिय महाराज, महंत बाबा दीनानाथ महाराज, रामचंद्र महाराज, कृष्णानंदपुरी महाराज, ऋषिराज गिरी महाराज, कर्णपुरी महाराज समेत तमाम साधु-संतों का आशीर्वाद श्रद्धालुओं को मिलेगा। बैठक के दौरान एएसपी श्रीशचंद्र, एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी, हयातनगर थाना प्रभारी संत कुमार, नखासा थाना प्रभारी योगेश कुमार, सदर कोतवाल पवन कुमार, कपिल सिंघल, कमलकांत तिवारी, ह्देश यादव, गणेश शर्मा, कुलदीप यादव, कपिल यादव, धीरेंद्र यादव, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें