डीएम-एसपी ने धनारी में सुनीं शिकायतें, गुन्नौर में दो मामलों का निस्तारण
Sambhal News - शनिवार को धनारी थाना परिसर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान 40 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें सभी राजस्व विभाग से संबंधित थीं। जबकि गुन्नौर...

शनिवार को धनारी थाना परिसर में जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम और एसपी ने आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। अधिकारियों ने जनता को आश्वासन दिया कि सभी मामलों का निस्तारण निष्पक्षता और प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। समाधान दिवस में कुल 40 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें सभी शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं। हालांकि, किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। डीएम ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर लेखपाल, कानूनगो और ग्रामीण उपस्थित रहे। वहीं गुन्नौर थाना परिसर में भी थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने की। इस दौरान राजस्व विभाग की कुल 7 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 5 शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए गए। गुन्नौर समाधान दिवस में कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश गौतम, एसआई विजेंद्र सिंह, रेनू राठी, कानूनगो जाहरी सिंह, लेखपाल सोनू और सुनीता समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।