Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलDistrict Magistrate s Surprise Visit Brings Joy to Elderly Home in Chandausi

वृद्धाश्रम में डीएम ने जमीन पर बैठकर भजन कीर्तन का आनंद लिया

चंदौसी स्थित वृद्धाश्रम में रविवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट के अचानक दौरे ने बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। डीएम ने बुजुर्ग महिलाओं के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 1 Sep 2024 07:16 AM
share Share

चंदौसी स्थित वृद्धाश्रम में रविवार सुबह एक यादगार दृश्य देखने को मिला, जब जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट अचानक आश्रम का दौरा करने पहुंचे। इस अप्रत्याशित दौरे ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। डीएम ने औपचारिकता को परे रखते हुए जमीन पर बैठकर बुजुर्ग महिलाओं के साथ भजन-कीर्तन का आनंद लिया। जब ढोलक की थाप पर महिलाओं ने भजन गाकर नृत्य किया, तो डीएम ने भी तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। डीएम को अपने बीच इस प्रकार साधारण और सहज रूप में पाकर वृद्धजनों के चेहरे पर एक अलग ही चमक आ गई। उनके इस कदम ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। इस दौरान डीएम और सीडीओ ने बुजुर्गों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। डीएम के इस अनोखे अंदाज और मानवीय पहलू की बुजुर्गों ने जमकर सराहना की, जिससे आश्रम का माहौल खुशियों  से  भर  गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें