ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलनोडल अधिकारी और पर्यवेक्षक की निगरानी में होगा राशन का वितरण

नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षक की निगरानी में होगा राशन का वितरण

जनपद में जून महीने का राशन वितरण 20 से 30 जून के मध्य जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षक की निगरानी में किया...

नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षक की निगरानी में होगा राशन का वितरण
हिन्दुस्तान टीम,संभलWed, 17 Jun 2020 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में जून महीने का राशन वितरण 20 से 30 जून के मध्य जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षक की निगरानी में किया जाएगा।

जिला सूचना अधिकारी जाहिद हुसैन ने बताया कि जून महीने के राशन वितरण का कार्य जनपद में 20 से 30 जून के मध्य किया जाएगा। राशन वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षकों की तैनाती की है। सभी ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षकों की निगरानी में राशन वितरण का कार्य होगा। अंत्योदय पात्र गृहस्थी, प्रवासी, अवरुद्ध प्रवासियों को गेहूं चावल के साथ प्रति कार्ड 1 किलो ग्राम चना निशुल्क दिया जाएगा। वहीं अंत्योदय एवं पात्र गिरस्ती कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम प्रति यूनिट गेहूं या चावल के साथ एक किलोग्राम चने का वितरण होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें