ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसंभल के श्री कल्कि महोत्सव में सोना जाधव के भजनों पर देर रात तक झूमे श्रद्धालु

संभल के श्री कल्कि महोत्सव में सोना जाधव के भजनों पर देर रात तक झूमे श्रद्धालु

श्रीकल्कि महोत्सव के तीसरे दिन शाम की बेला में भजन गायिका सोना जाधव ने हरे कृष्ण-हरे मुरारी हे नाथ नारायण...

श्रीकल्कि महोत्सव के तीसरे दिन शाम की बेला में भजन गायिका सोना जाधव ने हरे कृष्ण-हरे मुरारी हे नाथ नारायण...
1/ 3श्रीकल्कि महोत्सव के तीसरे दिन शाम की बेला में भजन गायिका सोना जाधव ने हरे कृष्ण-हरे मुरारी हे नाथ नारायण...
श्रीकल्कि महोत्सव के तीसरे दिन शाम की बेला में भजन गायिका सोना जाधव ने हरे कृष्ण-हरे मुरारी हे नाथ नारायण...
2/ 3श्रीकल्कि महोत्सव के तीसरे दिन शाम की बेला में भजन गायिका सोना जाधव ने हरे कृष्ण-हरे मुरारी हे नाथ नारायण...
श्रीकल्कि महोत्सव के तीसरे दिन शाम की बेला में भजन गायिका सोना जाधव ने हरे कृष्ण-हरे मुरारी हे नाथ नारायण...
3/ 3श्रीकल्कि महोत्सव के तीसरे दिन शाम की बेला में भजन गायिका सोना जाधव ने हरे कृष्ण-हरे मुरारी हे नाथ नारायण...
हिन्दुस्तान टीम,संभलSat, 17 Nov 2018 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रीकल्कि महोत्सव के तीसरे दिन शाम की बेला में भजन गायिका सोना जाधव ने हरे कृष्ण-हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा। भजन से अपनी प्रस्तुति का शुभारंभ किया। पहले ही भजन पर कल्किभक्त भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में झूम उठे। गायिका ने एक से बढ़ एक कई भजन प्रस्तुत किए। जिन्हें सुनने के लिए दर्शक देर रात तक पंडाल में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार की रात कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, आरआरएस के प्रचारक विनय कुमार, गायिका सोना जाधव व अन्य संतों ने दीप प्रज्जवलित करके की। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्वागतम् कल्कि शरणागतम् कल्कि भजन से अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद कल्कि मंच पर पहुंची भजन गायिका सोना जाधव ने हरे कृष्णा-हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा। भजन से अपनी प्रस्तुति का शुभारंभ किया। पहला ही भजन सुनकर पंडाल में मौजूद संत व कल्किभक्त भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में झूम उठे। भजन ने पंडाल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद गायिका ने ओ सांवरे, ओ सांवरे भजन प्रस्तुत किया। इसके बाद चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन की प्रस्तुत दी। जिसे सुनकर सभी दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।

पंडाल भगवान कल्कि के जयकारे लगाए गए। पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। गायिका ने चौथी प्रस्तुति ऋषियों से सुना है वेदों में लिखा है सबने यही कहा है, कृपा तू करता है मेरे बिहारी। भजन प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर आचार्य प्रमोद कृष्णम व अन्य संत खड़े होकर मस्ती में झूम उठे। सोना जाधव ने तेरी मुरली पे जाऊं बलहारी ओ मेरे रसिया, नाचू तेरे अंगना ओ मेरे रसिया। रात श्याम सपने में आ गए, दहिया पी गए साररर। भजना की प्रस्तुति दी। देर रात तक पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा था। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या अधिक थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें