ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलपरीक्षित जन्म की कथा सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

परीक्षित जन्म की कथा सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

ऐंचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के गांव चकिया में चल रही श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक आरती शास्त्री ने परीक्षित की जन्म कथा सुनाई। जिसे सुनकर...

परीक्षित जन्म की कथा सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलTue, 01 Nov 2022 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

ऐंचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के गांव चकिया में चल रही श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक आरती शास्त्री ने परीक्षित की जन्म कथा सुनाई। जिसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।

कथा वाचक आरती शास्त्री ने कहा कि जब राजा परीक्षित माता के गर्भ में थे, उसी समय अश्वत्थामा ने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग परीक्षित की मां उत्तरा के गर्भ पर किया। तब उत्तरा ने भगवान श्रीकृष्ण को पुकारा। श्रीकृष्ण ने उत्तरा के गर्भ की स्वयं रक्षा की। तब श्रीकृष्ण ने कहा था कि उत्तरा को परीक्षित नामक बालक के जन्म का वर प्राप्त है। उसका पुत्र अवश्य ही जन्म लेगा। अश्वत्थामा यदि तेरे शस्त्र प्रयोग के कारण वह बालक मृत हुआ तो भी मैं उसे जीवनदान दूंगा। कथा वाचक ने परीक्षित जन्म की पूरी कथा सुनाई और माहौल भक्तिमय बना रहा। इस दौरान धर्मेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, अंकित कुमार, राजपाल सैनी, धर्मपाल सिंह, राजू सिंह, जयदेव त्यागी, सुधीर त्यागी, अरुण चौधरी आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े