अमावस्या पर शुक्रवार को जिलेभर के गंगाघाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। भोर से श्रद्धालु गंगाघाट पर पहुंचने शुरू हो गए और दोपहर बाद तक यह सिलसिला चलता रहा। श्रद्धालुओं ने गंगाघाट पर स्नान करने के बाद विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया। राजघाट गंगाघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ होने के कारण काफी देर वाहन जाम में फंसे रहे।
शुक्रवार को अमावस्या पर जिले में गुन्नौर के राजघाट, साधुमणि गंगाघाट व रजपुरा क्षेत्र के सिसौना डांडा व श्रीहरिबाबा बांध धाम आश्रम के साथ ही अनूपशहर गंगाघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भोर से ही श्रद्धालुओं के गंगाघाट पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया जोकि दोपहर बाद तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद विशेष पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण किया। भक्तों द्वारा स्नान करने के बाद मंदिरों में पूजा अर्चना से वातावरण महक उठा। वहीं जयकारों से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने गंगाघाट पर प्रसाद का वितरण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। राजघाट गंगाघाट पर पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण वाहनों की कतार लग गई। वाहन सवार काफी देर तक जाम में भी फंसे रहे। वाहनों के कारण लगे जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।