ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलगुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

गुरुपूर्णिमा पर रविवार को जिले के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। पुलिस की सख्ती के बाद भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचे और गंगा स्नान कर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित...

गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
हिन्दुस्तान टीम,संभलSun, 05 Jul 2020 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुपूर्णिमा पर रविवार को जिले के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। पुलिस की सख्ती के बाद भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचे और गंगा स्नान कर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया।

रविवार को गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व था। कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण जनपद में भी सामूहिक कार्यक्रम नहीं किए जा रहे हैं। पाबंदी के बावजूद रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु जिले के राजघाट, सिसौना डांडा, श्री हरिबाबा बांध धाम आश्रम और साधु मणि गंगा घाट पर पहुंचे। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सुबह के समय कुछ लोगों को वापस लौटा दिया। लेकिन आस्था के चलते लोग गंगा पर पहुंचे और स्नान किया। गंगा स्नान करने के बाद लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की और प्रसाद वितरित किया। सुबह से शाम तक गंगा घाट पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें