कोरोना संक्रमण काल के चलते बंद हुई ट्रेनों का संचालन शुरू कराने के लिए प्रधानमंत्री से मांग की गई है। इस संदर्भ में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सोमवार की दोपहर करीब एक बजे रेलवे स्टेशन चन्दौसी पहुंचे और स्टेशन अधीक्षक को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि कोविड-19 को देखते हुए भारत सरकार ने मार्च 2020 से ट्रेनों का संचालन पूर्णतया बंद कर दिया था। जिससे पूरे देश की आवाजाही बिल्कुल थम गई थी। चन्दौसी एक व्यापारिक केंद्र हैं और यहां से व्यापार आसपास के जिलों के अलावा प्रदेश एवं देश के कई हिस्सों में होता है। व्यापारियों और जनता की आवाजाही बनी रहती थी। 10 माह से ट्रेनों की आवाजाही बंद होने से व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है। बसों से सफर करने से आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। बसों में किराया अधिक होने से व्यापारी और जनता परेशान है। नये वर्ष से ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए। जिससे व्यापारियों और जनता राहत महसूस कर सके। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष प्रेम ग्रोवर, शाहआलम मंसूरी, प्रभात कृष्णा, सुशील छोटू, अनुज वार्ष्णेय, उमेश वार्ष्णेय, राजू चड्ढा, संजीव अग्रवाल, गोविंदा, सुभाष चंद्र, राशिद, वसीम अख्तर, विपिन मल्होत्रा, डा. शराफत खान, असलम आदि व्यापारी थे।