ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसंभल में कूड़ेदानों की नियमित सफाई कराने की मांग

संभल में कूड़ेदानों की नियमित सफाई कराने की मांग

स्वच्छता अभियान के तहत भारतीय नमो संघ जिला कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। जहां साफ सफाई के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया...

संभल में कूड़ेदानों की नियमित सफाई कराने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,संभलMon, 17 Sep 2018 12:36 AM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छता अभियान के तहत भारतीय नमो संघ जिला कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। जहां साफ सफाई के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के दौरान साफ सफाई करते हुए कार्यकर्ताओं के हाथों में जागरूता को स्लोगन लिखी हस्तलिखित तख्तियां थी। अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। जिसमें कहाकि नगर पालिका क्षेत्र के जनता पेट्रोल पंप के पीछे, प्रेम वाटिका के पास, चौधरी सराय पुलिस चौकी, मौहल्ला तिवारी सराय, कोट पूर्वी समेत कई अन्य स्थानों पर पालिका प्रशासन द्वारा कूड़ेदान लगवाये गए है, लेकिन उनकी नियमित रूप से सफाई न होने के कारण गंदगी व बीमारियां फैल रही है। इतना ही नहीं वहां से उठने वाली दुर्गंध के कारण वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी काफी दिक्कत होती है। ज्ञापन में उपजिलाधिकारी से क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त कराने की मांग की गई है। इस दौरान संगठन के राजकुमार शर्मा, अनुज सांख्यधर, अनुज शर्मा, वैभव शर्मा, शंकू भटनागर, शशांक भटनागर, सीमांत शर्मा समेत दर्जन भर से अधिक लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें