ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलचन्दौसी में पॉलीटेक्निक की सड़क बनाकर लाइट लगवाने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चन्दौसी में पॉलीटेक्निक की सड़क बनाकर लाइट लगवाने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजकीय पॉलीटेक्निक को जाने वाली सड़क के निर्माण और संस्थान में छात्रों की समस्या को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी ने समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने की मांग की...

चन्दौसी में पॉलीटेक्निक की सड़क बनाकर लाइट लगवाने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,संभलFri, 05 Oct 2018 01:03 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजकीय पॉलीटेक्निक को जाने वाली सड़क के निर्माण और संस्थान में छात्रों की समस्या को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी ने समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा कि राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बदायूं बाइपास रोड पर आईटीआई के पीछे है। बाइपास मार्ग से कॉलेज तक करीब 300 मीटर रोड की हालत खराब है। इस मार्ग पर प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है। देरशाम से पैदल गुजरना दूभर रहता है। कई बार छात्रों के साथ मोबाइल व पैसे छीनने की घटनाएं घट चुकी है। शिकायत के बाद भी कॉलेज प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ज्ञापन में बाइपास रोड से कॉलेज तक सड़क निर्माण कराने और इस मार्ग पर लाइट की व्यवस्था कराने की मांग की है। इस मौके पर जिला संयोजक अविनेश चौधरी, तुषार राजपूत, प्रियांशु, सुदेश, अभिषेक, अंकित, राहुल, अनमोल, सुधीर, रोहित आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें