चन्दौसी। हिन्दुस्तान संवाद
विकास खण्ड बनियाखेड़ा की ग्राम पंचायत बनियाखेड़ा के सीवेंद्र कुमार, मुरारीलाल, नरेश कुमारा, राजू, सिराज, मुनेश, राजेश दिवाकर, शिशुपाल, राजेश मौर्य, उमेश चंद्र प्रजापति, सतीश जैन आदि ग्रामीणों ने गबन के मामले में निष्पक्षता पूर्वक जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जिलाधिकारी को दिये शिकिायती पत्र में ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान, तत्कालीन सचिव, रोजगार सेवक, तकनीकि सहायक को 18 लाख 33 हजार 350 रुपये के सरकारी धन के गबन का पूर्णतया दोषी पाया गया था। जिसके चलते तत्कालीन प्रधान को जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया था। विभागीय अधिकारियों द्वारा सांठ-गांठ कर दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।