ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलमुख्यालय की मांग को क्रमिक अनशन 23 वें दिन भी जारी

मुख्यालय की मांग को क्रमिक अनशन 23 वें दिन भी जारी

संभल में जिला मुख्यालय की मांग को लेकर किया जा रहा क्रमिक अनशन 23 वें दिन भी जारी रहा। आंदोलन के दौरान सरकार पर जनता का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया। जिला संघर्ष समिति के तत्वावधान में मुख्यालय की...

मुख्यालय की मांग को क्रमिक अनशन 23 वें दिन भी जारी
हिन्दुस्तान टीम,संभलWed, 25 Oct 2017 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

संभल में जिला मुख्यालय की मांग को लेकर किया जा रहा क्रमिक अनशन 23 वें दिन भी जारी रहा। आंदोलन के दौरान सरकार पर जनता का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया। जिला संघर्ष समिति के तत्वावधान में मुख्यालय की मांग को लेकर किया जा रहा क्रमिक अनशन 23 वें दिन भी जारी रहा। आंदोलन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जिन्हें जनता ने चुनकर लखनऊ भेजा वही जनता की खिल्ली उड़ा रहे है। असमोली क्षेत्र के शाहपुर डसर निवासी मुहम्मद आसिम व शिवराज सिंह ने आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के साथ घोर अन्याय हो रहा है। वर्तमान सरकार द्वारा जनता की अनदेखी करने से उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर असमोली क्षेत्र की जनता भी इसमें शामिल होकर उग्र प्रदर्शन करेगी। महावीर सिंह यादव ने कहा कि लेागों ने अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए प्राणों की बाजी भी लगा दी है। ऐसे में मुख्यालय स्थापित कराने को किए जारहे आंदोलन में भी पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान सफदर अली अल्वी, भूरा अल्वी, नवाब साद आदिल, सलमान नूर आलम, मुहम्मद इकबाल, कौसर अहमद, मोहसिन अली, रेखा वर्मा, शब्बन, मुशीर खां, परवेज खान समेत कई अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें