जिला संघर्ष समिति की बैठक में रेल लाइन विस्तारीकरण की मांग
Sambhal News - जिला संघर्ष समिति द्वारा गांव गैलुआ में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें संभल-गजरौला रेल लाइन के विस्तारीकरण की मांग पर चर्चा की गई। चौ रविराज चाहल एडवोकेट ने कहा कि यह मांग लगभग 5 दशकों पुरानी है, जिसे...

जिला संघर्ष समिति द्वारा गांव गैलुआ में शनिवार को आयोजित बैठक में संभल-गजरौला रेल लाइन के विस्तारीकरण की मांग को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। बैठक चौ रविराज चाहल एडवोकेट के आवास पर हुई, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया और बैठक के अंत में प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। बैठक में चौधरी रविराज चाहल एडवोकेट ने कहा कि संभल-गजरौला रेल लाइन का विस्तारीकरण लगभग 5 दशकों पुरानी मांग है, जो आज तक पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि सरकारें आती-जाती रही लेकिन यह महत्वपूर्ण मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी। चुनावों के दौरान जनप्रतिनिधि इसे उठाते हैं, लेकिन इसके बाद इसे भुला दिया जाता है। बैठक में संजीव शर्मा, बृजलाल सिंह जाटव, खिलेन्द्र चाहल, तनिष्क गिल, राजेंद्र सिंह, पंकज कुमार, दुर्गेश चाहल, छोटू शर्मा, यशपाल सिंह, डॉक्टर नाजिम, बंशी, हेमेंद्र सिंह और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।