Demand for Expansion of Sambhal-Gajraula Railway Line Raised in Village Gailua Meeting जिला संघर्ष समिति की बैठक में रेल लाइन विस्तारीकरण की मांग , Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDemand for Expansion of Sambhal-Gajraula Railway Line Raised in Village Gailua Meeting

जिला संघर्ष समिति की बैठक में रेल लाइन विस्तारीकरण की मांग

Sambhal News - जिला संघर्ष समिति द्वारा गांव गैलुआ में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें संभल-गजरौला रेल लाइन के विस्तारीकरण की मांग पर चर्चा की गई। चौ रविराज चाहल एडवोकेट ने कहा कि यह मांग लगभग 5 दशकों पुरानी है, जिसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 29 Dec 2024 06:17 PM
share Share
Follow Us on
जिला संघर्ष समिति की बैठक में रेल लाइन विस्तारीकरण की मांग

जिला संघर्ष समिति द्वारा गांव गैलुआ में शनिवार को आयोजित बैठक में संभल-गजरौला रेल लाइन के विस्तारीकरण की मांग को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। बैठक चौ रविराज चाहल एडवोकेट के आवास पर हुई, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया और बैठक के अंत में प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। बैठक में चौधरी रविराज चाहल एडवोकेट ने कहा कि संभल-गजरौला रेल लाइन का विस्तारीकरण लगभग 5 दशकों पुरानी मांग है, जो आज तक पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि सरकारें आती-जाती रही लेकिन यह महत्वपूर्ण मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी। चुनावों के दौरान जनप्रतिनिधि इसे उठाते हैं, लेकिन इसके बाद इसे भुला दिया जाता है। बैठक में संजीव शर्मा, बृजलाल सिंह जाटव, खिलेन्द्र चाहल, तनिष्क गिल, राजेंद्र सिंह, पंकज कुमार, दुर्गेश चाहल, छोटू शर्मा, यशपाल सिंह, डॉक्टर नाजिम, बंशी, हेमेंद्र सिंह और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।