Demand for Apology from Home Minister for Remarks on Dr Ambedkar आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर रोष, सौंपा ज्ञापन, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDemand for Apology from Home Minister for Remarks on Dr Ambedkar

आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर रोष, सौंपा ज्ञापन

Sambhal News - एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक संघर्ष समन्वय समिति ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगने और उनकी सांसद सदस्यता समाप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 27 Dec 2024 02:02 AM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर रोष, सौंपा ज्ञापन

एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक संघर्ष समन्वय समिति ने गुरुवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है। समिति ने ज्ञापन के माध्यम से गृहमंत्री द्वारा डा़ आंबेडकर को आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर माफी मांग जाने व उनकी सांसद सदस्यता समाप्त किए जाने की मांग की गई है। समिति ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि राज्य सभा में चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, मजदूर, शोषित, वंचित, और महिलाओं के मसीहा, संविधान के जनक डॉ. भीमराव आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर अपमानित किया गया है। डा़ भीमराव आंबेडकर को हम दलितों, पिछड़ों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों, शोषितों, वंचितों, गरीबों और महिलाओं के आदर्श हैं। हर समाज के लोग उन्हें मानते आ रहे हैं। उनके लिए अशोभनीय टिप्पणी निंदनीय है। समिति ने मांग की है कि गृहमंत्री अपने शब्द वापस लेकर जनमानस से माफी मांगें और उनकी सांसद सदस्यता से समाप्त की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में संगीता यादव, कामरेड रेवाराम, रिंकू चौहान वाल्मीकि, पूरन सिंह, सुंदरलाल, सुभाष वाल्मीकि, श्रीपाल सिंह, अशोक कुमार, हेमराज, तोषवीर सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।