ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलडीएम से की स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

डीएम से की स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह को मांग पत्र भेज कर लॉक डाउन में स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की...

डीएम से की स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हिन्दुस्तान टीम,संभलFri, 01 May 2020 01:08 AM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह को मांग पत्र भेज कर लॉक डाउन में स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

डीएम को भेजे पत्र में व्यापारियों का कहना है कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन के चलते सरकार के निर्देशों के बावजूद निजी स्कूल मनमानी पर उतर आए हैं। अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। कुछ स्कूल कोर्स बदलने के लिए प्रयासरत हैं और फीस वसूलने के लिए जुटे हुए हैं। मांग की कि तीन माह की फीस माफ करने और कोर्स नहीं बदलने के आदेश जारी किए जाएं। मनमानी करने वाले विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मांग पत्र में नगराध्यक्ष के साथ राजू चड्ढा, संजय ग्रोवर, प्रेम ग्रोवर आदि के नाम हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें