ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलअसमोली में अज्ञात युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका

असमोली में अज्ञात युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका

असमोली क्षेत्र के गांव खासपुर के जंगल में शनिवार सुबह सड़क किनारे खेत में मिला युवक का...

असमोली में अज्ञात युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलSun, 01 Nov 2020 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

असमोली थाना क्षेत्र में अज्ञात युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे जंगल में फेंक दिया। शनिवार की सुबह सड़क किनारे अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई तो पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

थानाक्षेत्र में असमोली-मढ़न मार्ग पर गांव खासपुर के पास शनिवार की सुबह सड़क किनारे पृथी सिंह के खेत में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा था। युवक का सड़क किनारे शव पड़ा देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में लेकर ग्रामीणों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। जब शव की शिनाख्त नहीं हुई तो पुलिस ने आसपास के कई गांव के लोगों को बुलाया लेकिन उसके बाद शव की पहचान नहीं हो पाई। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हादसे का प्रतीत हो रहा है लेकिन शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शिनाख्त हो जाने के बाद भी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

.... मृतक के शरीर पर जगह-जगह थे चोट के निशान.....

संभल। असमोली के खासपुर के जंगल में शनिवार सुबह को मिले मृतक के शरीर पर सीना, कोहनी समेत कई अंगों पर जगह-जगह चोट के निशान थे। मृतक के हाथ भी कोयल से काले हो रहे थे। मृतक के शरीर पर जगह-जगह बने चोट के निशान बयां कर रहे थे कि हत्या करने से पहले युवक की पिटाई की गई है। उसके बाद यहां सड़क किनारे फेंका गया है। लेकिन पुलिस युवक की हत्या से साफ इंकार कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें