ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसंभल के प्राचीन कैला देवी मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़

संभल के प्राचीन कैला देवी मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़

संभल में नवरात्रि के दूसरे दिन सोमवार को कैलादेवी मंदिर पर भक्तों की काफी भीड़ रही। भक्तों ने मां की प्रतिमा के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की प्रार्थना...

संभल के प्राचीन कैला देवी मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़
हिन्दुस्तान टीम,संभलMon, 19 Mar 2018 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

संभल में नवरात्रि के दूसरे दिन सोमवार को कैलादेवी मंदिर पर भक्तों की काफी भीड़ रही। भक्तों ने मां की प्रतिमा के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की प्रार्थना की।

कैला देवी मंदिर का पुराना इतिहास है। देश में मां कैला के दो ही मंदिर हैं। पहला राजस्थान में और दूसरा संभल के भूड़ इलाके में। यहां नवरात्र में शेर के देवी दर्शन को आने की बात कही जाती है। मंदिर परिसर में स्थित बरगद के पेड़ का भी काफी महत्व है। बताया जाता है कि बरगद का यह पेड़ सात सौ वर्ष पुराना है। यदुवंश की कुलदेवी मां कैलादेवी के सोमवार को दर्शन करने का विशेष महत्व है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें