Corruption Allegations in Development Works Spark Investigation in Meua Hasan Ganj पूर्व प्रधान पर गांव के विकास कार्यों में धांधली का आरोप, जांच शुरू, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCorruption Allegations in Development Works Spark Investigation in Meua Hasan Ganj

पूर्व प्रधान पर गांव के विकास कार्यों में धांधली का आरोप, जांच शुरू

Sambhal News - गांव मेऊआ हसनगंज में विकास कार्यों में धांधली के आरोपों को लेकर हंगामा बढ़ रहा है। डीएम के आदेश पर जांच टीम ने 2017-18 और 2018-19 के दौरान हुए कार्यों की जांच शुरू की। जांच में कई अनियमितताएं सामने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 3 Dec 2024 06:47 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व प्रधान पर गांव के विकास कार्यों में धांधली का आरोप, जांच शुरू

ब्लाक के गांव मेऊआ हसनगंज में विकास कार्यों में धांधली को लेकर हंगामा बढ़ता जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2017-18 और 2018-19 के दौरान हुए कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोपों पर डीएम के आदेश पर सोमवार से टीम ने गांव पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जांच टीम में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजीव कुमार राय और जल निगम के जूनियर इंजीनियर जितेंद्र शुक्ला शामिल थे। उन्होंने सात मुख्य बिंदुओं पर जांच की, जिनमें विद्युत स्ट्रीट लाइट, सोलर स्ट्रीट लाइट, इंटरलॉकिंग, खड़ंजा निर्माण और शौचालय निर्माण कार्य शामिल हैं। जांच में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में लगाए गए अधिकांश विद्युत स्ट्रीट लाइट मौके से गायब हैं। खड़ंजा कार्य और अन्य विकास कार्यों में भी अनियमितताएं उजागर हुईं। शिकायतकर्ता नेम सिंह पुत्र भगवान सिंह ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान और तत्कालीन सचिव ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजीव कुमार राय ने बताया कि ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गए हैं और सभी सात बिंदुओं पर जांच पूरी कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। वहीं, पूर्व प्रधान छिद्धू ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह बदले की भावना से की गई कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रधान पर भी पंचायत घर निर्माण को लेकर धांधली के आरोप हैं और उनके अधिकांश अधिकार सीज हैं। गांव के लोगों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।