ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलकोरोना : संभल में 50 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम टला

कोरोना : संभल में 50 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम टला

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर प्रस्तावित सामूहिक विवाह कार्यक्रम पर भी कोरोना वायरस का संकट छा गया...

कोरोना : संभल में 50 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम टला
हिन्दुस्तान टीम,संभलWed, 18 Mar 2020 01:19 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर प्रस्तावित सामूहिक विवाह कार्यक्रम पर भी कोरोना वायरस का संकट छा गया है। संभल के असमोली में 18 मार्च यानि आज सामूहिक कार्यक्रम प्रस्तावित था लेकिन ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने माहौल को देखते हुए फिलहाल इसे टाल दिया है। अधिकारियों का कहना है कि हालात सामान्य होने पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बेटियों की शादी कराने के लिए समाज कल्याण विभाग के पास शासन से मिला बजट है। मुख्य विकास अधिकारी के आदेश के बाद संभल, असमोली और पंवासा विकास खंड के 50 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम 18 मार्च को कराने की तैयारियां चल रही थीं। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए असमोली ब्लाक प्रांगण को चुना गया था। भोजन से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा था। संभल के 14, पंवासा के 18 और असमोली के भी 18 जोड़ों का विवाह कराया जाना था। इस बीच कोरोना वायरस की वजह से हर तरफ खौफ का माहौल बनने लगा। चूंकि कार्यक्रम होने पर भीड़ का इकट्ठा होना लाजिमी है जबकि भीड़ का माहौल ठीक नहीं रहेगा। इसलिए ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर फैसला किया है। बीडीओ असमोली शिखर श्रीवास्तव का कहना है कि कार्यक्रम होने पर भीड़ जुटेगी, जो कोरोना को लेकर ठीक नहीं रहेगा। इसलिए फिलहाल सामूहिक कार्यक्रम को टाल दिया गया है। हालात ठीक होने पर कार्यक्रम कराया जाएगा। जबकि बीडीओ संभल रेणू कुमारी ने भी 18 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम के फिलहाल नहीं होने की बात कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें