ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलदूसरे चरण के लिए श्रमिकों को जल्द मिलेगी सहायता राशि

दूसरे चरण के लिए श्रमिकों को जल्द मिलेगी सहायता राशि

भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा आपदा राहत सहायता योजना के अन्तर्गत एक हजार रूपये का हितलाभ प्रदान किया जा रहा...

दूसरे चरण के लिए श्रमिकों को जल्द मिलेगी सहायता राशि
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 21 Jun 2021 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा आपदा राहत सहायता योजना के अन्तर्गत एक हजार रूपये का हितलाभ प्रदान किया जा रहा है। प्रथम चरण हेतु अद्यतन नवीनीकृत एवं आधार प्रमाणीकृत श्रमिकों को आधार बेस पेमेण्ट के माध्यम से भुगतान करने हेतु सूची बैंक प्रेषित की जा चुकी है। द्वितीय चरण में अवशेष श्रमिकों का आधार प्रमाणीकरण कराने के उपरान्त भुगतान किया जाना प्रस्तावित है।

सहायक श्रमायुक्त नम्रता सिंह ने बताया कि जनपद में पंजीकृत समस्त जिन श्रमिकों के पंजीयन प्रमाण-पत्र नवीनीकृत नहीं है अथवा जिनका आधार प्रमाणीकृत नहीं है वे अपने निकटस्थ जनसेवा केन्द्रों, ओपेन पोर्टल अथवा श्रम विभाग के कार्यालय के माध्यम से अपने पंजीयन को आधार प्रमाणित कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। नवीनीकरण एवं आधार प्रमाणीकरण हेतु पंजीयन प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड मूल रूप में साथ लाना अनिवार्य है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें