ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसंविदा सफाई कर्मचारियों ने वेतन समेत कई मांगें उठाईं

संविदा सफाई कर्मचारियों ने वेतन समेत कई मांगें उठाईं

भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के बैनर तले संविदा सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर एसडीएम ईओ नगर पालिका को ज्ञापन...

संविदा सफाई कर्मचारियों ने वेतन समेत कई मांगें उठाईं
हिन्दुस्तान टीम,संभलThu, 09 May 2019 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के बैनर तले संविदा सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर एसडीएम ईओ नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा। जिसमें वेतन के साथ ही मृतक आश्रितों की नियुक्ति, वर्दी समेत कई मांगें उठाईं।

नई तहसील कार्यालय पर गुरुवार को संविदा सफाई कर्मचारियों ने एसडीएम ईओ दीपेंद्र यादव को दिए ज्ञापन में कहा कि कर्मचारियों और वाहन चालकों को वेतन नहीं मिला है। परेशानी झेलने के लिए मजबूर हैं। आठ महीने का वेतन एक साथ दिलाया जाए। पालिका में मृतक आश्रितों की नियुक्ति की जाए। कर्मचारियों ने वर्दी, सातवें वेतन वृद्धि का पिछला बकाया एरियर दिलाने की मांग की। कहा कि सफाई कर्मचारी बाबू बनकर बैठे हैं। जबकि क्षेत्र में कम सफाई कर्मी कार्य कर रहे हैं। बाबू का काम देख रहे सफाई कर्मचारियों से सफाई कार्य कराया जाए। काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को भी अनुपस्थित दर्शा दिया जाता है। अगर उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो सफाई कार्य ठप कर दिया जाएगा। सफाई कर्मचारियों ने ठेले व उपकरण दिलाने, तीन प्रतिशत एरियर नकद भुगतान कराने, पीएफ नंबर दिलाने आदि मांग भी उठाई। एसडीएम ईओ ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की जो मांगें शेष रह गई हैं उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। कर्मचारियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान अशोक, विकास, नरेश कुमार, नितिन, कैलाश, विपिन कुमार, विजय कुमार, राजीव, नितिन, अजीत आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें