
निर्माणकार्यों की गुणवत्ता पर रखें विशेष ध्यान : डीएम
संक्षेप: Sambhal News - संभल, कार्यालय संवाददाता। जनपद में महिलाओं, बच्चों और स्थानीय कलाओं के समग्र विकास को लेकर गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में भीख से सीख कार्यक्रम, मिशन
जनपद में महिलाओं, बच्चों और स्थानीय कलाओं के समग्र विकास को लेकर गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में भीख से सीख कार्यक्रम, मिशन शक्ति, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, तथा आकांक्षा हाट से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। डीएम ने बच्चों के एफिडेविट, जन्म प्रमाण पत्र की व्यवस्था एवं पुनर्वास पर विस्तार से चर्चा करते हुए शिक्षा एवं संरक्षण के ठोस प्रयासों की आवश्यकता बताई। जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति के अंतर्गत असमोली और गुन्नौर जैसे आकांक्षात्मक ब्लॉकों की समीक्षा की। कन्या सुमंगला योजना की प्रगति पर विभागवार जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। समाजसेविका संगीता भार्गव ने मिशन शक्ति के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और चंदौसी में पिंक टॉयलेट की स्थापना का प्रस्ताव रखा, जिसे मुख्य विकास अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए।

अवनि फाउंडेशन की निधि पटेल ने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर किए जा रहे कार्यों को साझा किया, जबकि उड़ान ग्रुप बबराला की ममता राजपूत ने चण्डोस नृत्य कला के संरक्षण एवं प्रसार के लिए योजनाएं प्रस्तुत कीं। सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि 28 जुलाई से 2 अगस्त तक बहजोई रोडवेज परिसर में आकांक्षा हाट लगेगा, जहां स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा, यह लोकल फॉर वोकल की भावना के अनुरूप होगा। सीएचसी चंदौसी में चल रहे पोषण पुनर्वास केंद्र की तर्ज पर प्रत्येक ब्लॉक में चार-चार बेड आरक्षित कर पोषण सुधार कार्य किए जाएंगे। गंभीर व मध्यम कुपोषित बच्चों की संख्या को लेकर असमोली और गुन्नौर की स्थिति पर भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने आरईडी विभाग को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध हो। बैठक में एसीएमओ डॉ. पंकज विश्नोई, जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्र भूषण, डीपीओ महेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय, समाजसेविका संगीता भार्गव, निधि पटेल, ममता राजपूत, एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




