ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलतीन दिवसीय स्काउट शिविर का समापन

तीन दिवसीय स्काउट शिविर का समापन

संभल के सिरसी स्थित जवाहर लाल मैमोरियल इंटर कालेज में तीन दिवसीय स्काउट शिविर का समापन शुक्रवार को किया...

तीन दिवसीय स्काउट शिविर का समापन
हिन्दुस्तान टीम,संभलFri, 16 Nov 2018 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

संभल के सिरसी स्थित जवाहर लाल मैमोरियल इंटर कालेज में तीन दिवसीय स्काउट शिविर का समापन शुक्रवार को किया गया। जिसमें स्काउटों ने बनाए गए ब्रिज, झूला एवं तंबुओं का निर्माण का किया गया। जिसकी अतिथियों द्वारा काफी सराहना की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा ने स्काउट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्काउट द्वारा किये कार्यों की सराहना की। स्काउट शिवांशु, प्रियांशु, आदित्य राघव, पुष्पेंद्र सिंह, विकास, अमन सागर व अजय सागर आदि ने मिलकर पुल निर्माण व मौहम्मद सुहैल, मौहम्मद मोहसिन, दीपक सागर, रवि ने झूले का निर्माण करके अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस दौरान मोहर सिंह, सुदेशपाल सिंह, मनोज कुमार रस्तोगी, हिम्मत सिंह समेत अन्य शिक्षक शामिल रहे जिन्होंने शिविर का निरीक्षण किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें