College Student Attacked in Dhani Pur Police Launch Investigation कॉलेज के बाहर छात्रा पर सिर पर हमला, लहूलुहान, एसपी से शिकायत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCollege Student Attacked in Dhani Pur Police Launch Investigation

कॉलेज के बाहर छात्रा पर सिर पर हमला, लहूलुहान, एसपी से शिकायत

Sambhal News - जुनावई थाना क्षेत्र के गांव धनीपुर में एक छात्रा पर हमला हुआ। शनिवार सुबह कॉलेज जाते समय कुछ लोगों ने उसे लोहे की वस्तु से मारा। छात्रा के पिता ने एसपी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 7 Sep 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
कॉलेज के बाहर छात्रा पर सिर पर हमला, लहूलुहान, एसपी से शिकायत

जुनावई थाना क्षेत्र के गांव धनीपुर में एक गंभीर घटना सामने आई। फर्स्ट ईयर की छात्रा को शनिवार सुबह कॉलेज जाते समय कुछ लोगों ने सिर और शरीर पर लोहे की वस्तु से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित छात्रा के पिता संपूर्ण समाधान दिवस पर एसपी से घटना की शिकायत की। एसपी ने थाना प्रभारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पीड़ित छात्रा के पिता देवेंद्र कुमार उर्फ भोले ने बताया कि उनकी बेटी सुबह लगभग 7:30 बजे जुनावई जनता इंटर कॉलेज के लिए घर से निकली थी। कॉलेज से कुछ दूरी पर गांव के ही रहने वाले उमेश पुत्र प्रेमपाल सिंह और सिकरौरा खादर निवासी संजीव कुमार ने उसे रोक लिया और सरिया व रोड से मारपीट की।

आरोप है कि हमला करने वालों ने छात्रा को गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। मामला एक दिन पहले कॉलेज में छात्रा का कुछ बच्चों से झगड़े से जुड़ा है। हालांकि उस झगड़े का गांव में फैसला हो चुका था, फिर भी आरोपियों के परिवार के लोगों ने मिलकर यह हमला किया। पीड़ित छात्रा के पिता ने गुन्नौर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस कप्तान कृष्ण कुमार बिश्नोई को शिकायती पत्र सौंपा। पुलिस कप्तान ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जुनावई थाना प्रभारी को मामले की जांच के आदेश दिए। थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और छात्रा को मेडिकल जांच भी कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।