बारिश ने बढ़ाई ठंड, शाम ढलते ही जले अलाव
Sambhal News - जनपद में हुई बारिश के बाद सर्दी बढ़ गई है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाते नजर आए। सुबह स्कूल जाते बच्चों और बाजार में कम लोगों की आवाजाही से ठंड का असर साफ नजर आया। बिजली की आपूर्ति भी बारिश के...

जनपद में सोमवार की देर रात हुई बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी। सुबह आसमान में छाए घने बादलों ने ठंड में और इजाफा कर दिया। जिससे लोग ठिठुरते नजर आए। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सर्दी का असर साफ दिखाई दिया। लोग ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जलाते दिखे। सड़कों पर भी वाहनों की संख्या काफी कम दिखाई दी। मंगलवार सुबह में भी आसमान में बादल छाए रहे। बाजार और मुख्य सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही बेहद कम नजर आई। सुबह में स्कूली बच्चे भी ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। हालांकि दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन बादलों की मौजूदगी के कारण इसका असर कम रहा। दिनभर सर्द हवाएं चलती रहीं, जिससे लोग गर्म कपड़ों में भी ठंड महसूस करते रहे। ग्रामीण और शहरी इलाकों में ठंड का प्रकोप पूरे दिन जारी रहा। बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। देर रात से गुल हुई बिजली ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। सुबह बिजली बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। ठंड से बचने के लिए लोग बाजार से गर्म कपड़ों की खरीदारी करते नजर आए। शाम होते ही लोगों ने घरों का रुख कर लिया। जिससे बाजार व सड़कों पर वाहन कम दिखाई दिए। बाजार में सन्नाटा पसर गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।