संभल। हिन्दुस्तान संवाद
सदर कोतवाली क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए सीओ व कोतवाल ने पुलिस के साथ पैदल भ्रमण किया। शहर के कई मोहल्लों में भ्रमण के दौरान सड़क किनारे बेवजह खड़े लोगों को पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ दिया।
शहर में सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए सीओ अरूण कुमार सिंह व कोतवाल अमित कुमार ने पुलिस के साथ गुरूवार की शाम को शहर में पैदल गश्त किया। पुलिस व अफसरों ने कोतवाली, शंकर कालेज चौराहा, यशोदा चौराहा, चन्दौसी चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, अस्पताल चौराहा समेत कई स्थानों पर भ्रमण किया। पुलिस व अफसरों ने सड़क किनारे बेवजह खड़े लोगों को हिदायत दी। सीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार सड़क पर उतरकर पैदल गश्त कर लोगों से रूबरू हो रही है।