ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसफाई कर्मी करेंगे शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक

सफाई कर्मी करेंगे शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक

संभल जिले में ग्रामीण क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त कराने को शौचालय निर्माण कराये जाने पर जोर दिया जा रहा हैं। ऐसे में ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए जागरूक करने को सफाई कर्मियों का सहयोग मांगा...

सफाई कर्मी करेंगे शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,संभलSat, 16 Dec 2017 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

संभल जिले में ग्रामीण क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त कराने को शौचालय निर्माण कराये जाने पर जोर दिया जा रहा हैं। ऐसे में ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए जागरूक करने को सफाई कर्मियों का सहयोग मांगा गया है। जिससे जल्द से जल्द पूरा क्षेत्र खुले में शौच मुक्त हो सके। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के तत्वावधान में बैठक का आयोजन संगठन के जिला महामंत्री के आवास पर किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष धीरजपाल सिंह यादव ने ब्लाक स्तरीय पदाधिकारियों से अपने विकास खंड क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक करके पच्चीस पच्चीस शौचालय बनवाए। जिसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से निर्देश दिए गए है। इस दौरान बताया कि वह ग्राम पंचायत राज अधिकारी से स्वीकृति पत्र हासिल करके गांव में वितरित करके जल्द से जल्द शौचालयों का निर्माण करवायें। जिससे क्षेत्र को जल्द ओडीएफ घोषित कराया जा सके। जिला महामंत्री अजय कुमार वाल्मीकि ने कहाकि ब्लाक स्तरीय पदाधिकारी व सफाई कर्मचारी जल्द से जल्द बैठक करके पच्चीस पचचीस शौचालयों की सूची को विकास खंड कार्यालय में जमा करायें। इस दौरान बैठक में धर्मेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार, सुरेंद्र जैनवाल, सत्यप्रकाश, गुरदीन, अनेक पाल, सुधीर चौहान, रंजीत सिंह, देवेंद्र, हिद्रेश कुमार, ओमप्रकाश समेत कई अन्य मौजूद रहे। बैठक का संचालन सुभाष जैनवाल ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें