नगर हिंदूसभा को वापस दिलायेंगे पुराना गौरव:कमलकांत
हिंदू जागृति मंच की और से आयोजित समारोह में नगर हिंदू सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलकांत तिवारी का ढंग से चांदी का मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस...

हिंदू जागृति मंच की और से आयोजित समारोह में नगर हिंदू सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलकांत तिवारी का ढंग से चांदी का मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान कमलकांत तिवारी ने कहा कि नगर हिंदूसभा को पुराना गौरव वापस दिलाकर हिंदू समाज की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने का काम करेंगे। विक्रम पैलेस में आयोजित सम्मान समारोह में हिंदू जागृति मंच के सदस्यों रामराज भण्डूला, श्यामशरण शर्मा, सुबोध कुमार गुप्ता, निखिल शर्मा, भरत मिश्रा, सुभाष चंद्र शर्मा व सुभाषचंद्र मोगिया ने कमल कांत तिवारी को चांदी का मुकुट पहनाया। अभिनंदन पत्र के रूप में शील्ड भेंट की नवनियुक्त अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने कहा कि वह परिश्रम, ईमानदारी, समर्पण, सेवा की पराकाष्ठा करके दिखायेंगे। नगर हिंदूसभा का गौरवमयी इतहास रहा है। वह फिर से इसे वहीं गौरव दिलाकर हिंदू समाज की सेवा का काम करेंगे। डा. यूसी सक्सैना ने कहा कि समाज में जो हो रहा है चुप होकर देखते रहने की आदत हम सब को बंद करनी होगी। इस अवसर पर संजय अग्रवाल, संजय गुप्ता पोली, विवेकशील अग्रवाल,अशोक कृष्णम,चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू, नेहा मलय,डा.हिमांशु पूनिया, अजय गुप्ता सर्राफ, चरन सिंह भारती,सुबोध कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे। संचालन निखिल शर्मा तथा सुबोध गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया।
