ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलचन्दौसी पुलिस ने दो प्रतिबंधित पशु तस्कर दबोचे, तीसरा फरार

चन्दौसी पुलिस ने दो प्रतिबंधित पशु तस्कर दबोचे, तीसरा फरार

चन्दौसी की कुढ़फतेहगढ़ पुलिस ने दो प्रतिबंधित पशुओं के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। तीसरा आरोपी मौके से फरार हो...

चन्दौसी पुलिस ने दो प्रतिबंधित पशु तस्कर दबोचे, तीसरा फरार
हिन्दुस्तान टीम,संभलWed, 12 Sep 2018 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

चन्दौसी की कुढ़फतेहगढ़ पुलिस ने दो प्रतिबंधित पशुओं के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। सीओ ने मामले की जानकारी देते हुए तीसरे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

सीओ कृष्णकांत सरोज ने बताया कि थाना कुढ़ फतेहगढ़ पुलिस बुधवार सुबह चेकिंग में लगी थी। पुलिस को सूचना मिली कि गांव नंगला पूर्वा में कुछ लोगों ने दो गोवंश पकड़ रख रखे है तथा मांस बेचने के लिए उन्हें काटने जा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने गांव नंगला पूर्वा में ईदगाह के पास खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीन पर आरोपियों की घेराबंदी कर ली तथा मौके से थाना कुढ़ फतेहगढ़ के गांव आलमपुर कुईया निवासी हसमत व गांव नंगला पूर्वा निवासी फारूख को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा आरोपी कोतवाली चंदौसी के गोलागंज निवासी विक्की उर्फ मोहम्मद अली मौके से फरार हो गया। पुलिस को मौके से दो गोवंश मिले है, उनके चारों पैर बंधे हुए थे। आरोपी कटान की फिराक में थे। पुलिस को मौके से तीन छुरे व रस्सा भी बरामद हुआ है। मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक ब्रजपाल सिंह, कांस्टेबल हरिपाल सिंह, सुभाश सिंह, कृष्णपाल सिंह थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें