Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलCentenary of Kakori Action Celebrated with Inter School Arm Wrestling Championship

आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

काकोरी एक्शन के शताब्दी के उपलक्ष्य में जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा इंटर स्कूल आर्म रेसलिंग चैंपियनिशप का आयोजन किया गया। लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंकित मिश्रा और बाटा बाबू ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 11 Aug 2024 04:11 PM
share Share

काकोरी एक्शन के शताब्दी के उपलक्ष्य में जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा बहजोई रोड स्थित धर्मशाला में इंटर स्कूल आर्म रेसलिंग चैंपियनिशप का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अंकित मिश्रा और बाटा बाबू ने संयुक्त रूप से किया। जिला ओलंपिक और आर्म रेसलिंग सचिव आशु शर्मा ने बताया की समस्त जनपद से लगभग 300 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। राजेश कुमार, आरआरके एंग्लोवेदिक स्कूल बहजोई, डीएवी बबराला, ग्लोबल हेरिटेज, सीआईसी इंटर कालेज, नानक चंद इंटर कॉलेज, एफआर इंटर कॉलेज, सिल्वर स्टोन पब्लिक स्कूल चंदौसी के बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अनिकेत और शिवम सिंह शामिल रहे। अजय कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष ग्रामीण ओलंपिक संघ ने खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विराज शर्मा, आयुष यादव, एडवोकेट संजीव यादव, राहुल सिंह, नितिन कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें