आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
काकोरी एक्शन के शताब्दी के उपलक्ष्य में जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा इंटर स्कूल आर्म रेसलिंग चैंपियनिशप का आयोजन किया गया। लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंकित मिश्रा और बाटा बाबू ने...
काकोरी एक्शन के शताब्दी के उपलक्ष्य में जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा बहजोई रोड स्थित धर्मशाला में इंटर स्कूल आर्म रेसलिंग चैंपियनिशप का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अंकित मिश्रा और बाटा बाबू ने संयुक्त रूप से किया। जिला ओलंपिक और आर्म रेसलिंग सचिव आशु शर्मा ने बताया की समस्त जनपद से लगभग 300 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। राजेश कुमार, आरआरके एंग्लोवेदिक स्कूल बहजोई, डीएवी बबराला, ग्लोबल हेरिटेज, सीआईसी इंटर कालेज, नानक चंद इंटर कॉलेज, एफआर इंटर कॉलेज, सिल्वर स्टोन पब्लिक स्कूल चंदौसी के बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अनिकेत और शिवम सिंह शामिल रहे। अजय कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष ग्रामीण ओलंपिक संघ ने खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विराज शर्मा, आयुष यादव, एडवोकेट संजीव यादव, राहुल सिंह, नितिन कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।