ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलकारोबारी विश्व प्रसिद्ध हैंडीक्राफ्ट कारोबार को नई ऊंचाईयों पर ले जायें:डीएम

कारोबारी विश्व प्रसिद्ध हैंडीक्राफ्ट कारोबार को नई ऊंचाईयों पर ले जायें:डीएम

विश्वकर्मा जयंती पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सरायतरीन में हैंडीक्राफ्ट कारोबार को बढ़ावा देने के लिए बनने वाले कामन फैसिलिटी सेंटर का भूमि पूजन विधि...

कारोबारी विश्व प्रसिद्ध हैंडीक्राफ्ट कारोबार को नई ऊंचाईयों पर ले जायें:डीएम
हिन्दुस्तान टीम,संभलFri, 17 Sep 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्वकर्मा जयंती पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सरायतरीन में हैंडीक्राफ्ट कारोबार को बढ़ावा देने के लिए बनने वाले कामन फैसिलिटी सेंटर का भूमि पूजन विधि विधान से किया । डीएम ने आठ विशिष्ट हस्तशिल्पियों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि सरायतरीन का हैंडीक्राफ्ट कारोबार विश्व में प्रसिद्ध है। उसे नई ऊंचाईयां देकर कारोबारी व कारीगर अपनी कला को ऊपर ले जाएं। सरकार की तरफ से जो सुविधा उन्हें चाहिए वह उपलब्ध कराई जायेगी। डीएम ने उपजिलाधिकारी दीपेंद्र यादव को निर्देश दिया कि गंगा एक्सप्रेसवे के निकट इंडस्ट्रियल क्लस्टर की संभावना तलाशें। कारोबारियों ने बताया कि सरायतरीन में हार्न बोन क्राफ्ट फाउंडेशन द्वारा बनने वाले कामन फैसिलिटी सेंटर में बटन बनाने की आधुनिक मशीनें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना में लगाई जा रही हैं। बटन बनाने की आधुनिक मशीन इटली से मंगाई जा रही है।

चौड़ी सड़क बनवाने का होगा काम

संभल। भाजपा नेता संजय सांख्यधर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के सामने मांग रखकर कामन फैसिलिटी सेंटर तक आने वाली सड़क को चौड़ा व पक्का कराएंगे। कार्यक्रम में एसडीएम दीपेंद्र यादव,ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अभिनव गोपाल, जिला उद्योग केंद्र उपायुक्त उद्योग अनुज कुमार के अलावा हार्न बोन क्राफ्ट फाउंडेशन की तरफ से ताहिर सलामी, कमल कौशल वार्ष्णेय, सुहेल परवेज, मोहम्मद शारिक ,शहादत हुसैन, अख्तर मोहम्मद परवेज, शोएब, मोहम्मद जरीफ अहमद आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें