नकब लगाकर नकदी-जेवर समेत दो लाख का सामान चोरी
Sambhal News - हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव मुकर्रबपुर में शनिवार रात चोरों ने नकब लगाकर मुस्तकीम के घर से 60 हजार रुपये, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान चुरा लिया। चोरी की जानकारी रविवार सुबह हुई। पीड़ित ने...

हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव मुकर्रबपुर में शनिवार रात नकब लगाकर नगदी-जेवर सहित हजारों रुपये का सामान समेट लिया। ग्रामीण को रविवार सुबह चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी के बारे में जानकारी ली। मुकर्रबपुर निवासी मुस्तकीम का घर गांव के बाहरी छोर पर बना है। शनिवार रात चोरों ने मुस्तकीम के मकान की दीवार में नकब लगाया और अंदर दाखिल हो गए। घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखे संदूक का ताला तोड़कर 60 हजार रुपये, सोने चांदी के आभूषण, नए पुराने बर्तन, कपड़े सहित करीब दो लाख रुपये का सामान समेट कर ले गए।
इतना ही नहीं चोर घर के बरामदे के बाहर बंध रही बकरी व बकरे को भी चोरी कर ले गए। रविवार सुबह चोरी की जानकारी होने पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित ने थाना पुलिस को चोरी की जानकारी दी। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी के बारे में जानकारी ली। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है,जांच की जा रही है जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




