साइकिल रैली निकालकर दिया पर्यावरण संतुलन का संदेश
भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा सक्षम योजना के तहत साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें युवाओं ने पेट्रोलियम संसाधनों का बचाने तथा पर्यावरण को...

भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा सक्षम योजना के तहत साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें युवाओं ने पेट्रोलियम संसाधनों का बचाने तथा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए जागरूक किया।
बड़ा मैदान पर आयोजित साइकिल रैली को सफाई कर्मचारी आयोग की पूर्व सदस्य मंजू दिलेर, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़कवंशी, इंडियन ऑयल के क्षेत्रीय अधिकारी मनोज कुमार, एलपीजी एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश प्रेमी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली में युवा पेट्रोलियम संसाधनों को बचाने के उपाय तथा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए जागरूक कर रहे थे। जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़कवंशी ने कहा कि भारत सरकार ने उज्जवला गैस के माध्यम से घर-घर सिलेंडर पहुंचाने का कार्य किया है। इस दौरान कमल कुमार कमल, अवधेश प्रताप सिंह, डॉ नागेंद्र सिंह राघव, चरण सिंह भारती, हिमांशु, मुनेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।
