समस्याओं को लेकर भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन
Sambhal News - भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने ग्राम ऐंचोली में समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी को दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिसमें नए शराब ठेकों को गांवों से दूर रखने या बंद करने की माँग...

भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने राजीव कुमार जिला अध्यक्ष नेतृत्व में ग्राम ऐंचोली में व्याप्त समस्याओं को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया। दो सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि जनपद में खुल रहे नए शराब के ठेकों को गांव व बस्तियों से दूर रखा जाए अथवा उनको बंद किया जाए । ग्राम एंचोली के नालियों और नालों का गंदा पानी गांव के अम्बेडकर पार्क में जा रहा है। जिससे अम्बेडकर पार्क की स्थिति दयनीय बनी हुई है। प्रदर्शन करने व ज्ञापन सौंपने वालों में राजीव कुमार, आकाश कुमार, भुवनेश कुमार, चंदन सैनी, रवि कुमार बौद्ध, रोहित कुमार,आदर्श कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार, रविकांत आदि शामिल रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




