Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsBank Manager s House Burgled 2 5 Lakh Cash and 3 5 Lakh Jewelry Stolen in Mayur Bihar

बैंक प्रबंधक के घर के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

Sambhal News - सोमवार सुबह कोतवाली के आवास विकास मयूर बिहार में बैंक मैनेजर के घर में चोरी हो गई। चोरों ने ढाई लाख की नगदी और करीब साढ़े तीन लाख के जेवर चुराए। पड़ोसी ने खुला घर देखा और पुलिस को सूचना दी। CCTV फुटेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 21 Jan 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
बैंक प्रबंधक के घर के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

कोतवाली के आवास विकास मयूर बिहार में सोमवार सुबह चोरों ने बैंक मैनेजर के सूने घर के ताले तोड़कर ढाई लाख की नगदी व करीब साढ़े तीन लाख के जेवर चोरी कर लिए। चोरी की तहरीर कोतवाली में दी गई है। पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाले है। बिहार के पटना के मोहल्ला ब्रहमपुर गोकुलधाम सोसाइटी निवासी धमेंद्र कुमार पुत्र शशिकांत बदायूं जनपद के औरछी चौराहे की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में प्रबंधक है। वह आवास विकास मयूर विहार में तेजेंद्रपाल चौधरी के मकान में किराए पर रहते हैं।धमेंद्र रविवार शाम परिवार के साथ किसी समारोह में शामिल होने गए थे। सोमवार सुबह पड़ोसी महिला ने बैंक मैनेजर का घर खुला देखा और बंदर घूमते हुए देखे। जब वह गेट पर पहुंची तो उसने टूटा हुआ कुंडा जमीन पर पड़ा देखा तो पड़ोसी यश जैन को बताया। यश जैन ने फोन से बैंक मैनेजर को सूचना दी। मैनेजर इसकी जानकारी अपने बैंक स्टाफ को दी। करीब 11 बजे बैंक स्टाफ उनके घर पर पहुंचा और फोन पर बात कर चोरी गए सामान की जानकारी ली। चोर बैंक मैनेजर के घर से ढाई लाख की नगदी, एक हीरे का सेट, तीन जोड़ी सोने के कुंडल, एक सोने का लोकेट, पांच सोने की अंगूठी, चांदी के 12 सिक्के चोरी कर ले गए। चोरी गए जेवर की कीमत करीब साढ़े तीन लाख बताई जा रही है।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे

चन्दौसी। चोरी की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्ष्क रेनू सिंह मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें एक कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई। जिसमें दिख रहा है एक कार बैंक के मैनेजर के घर से आगे जाती है और फिर वापस आती है। इससे तीन नकाबपोश युवक उतरे। तीनों करीब पांच बजे घर के अंदर घुस गए। करीब 18 मिनट बाद 5 बजकर 18 मिनट पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर पार्क के पास खड़ी कार में बैठकर चले गए। पुलिस गौशाला रोड के अंत तक कार को सीसीटीवी कैमरे में जाते देखा है।

पांच दिन के अंदर दूसरी चोरी की बड़ी घटना

चन्दौसी। शहर में चोरी की वारदात बढ़ना शुरु हो गई है। आवास विकास में हुई चोरी से पांच दिन पहले चोरों ने बहजोई रोड पर बैल्डिंग की दुकान नकब लगाकर अंग्रेजी शराब की दुकान में नकब लगा लिया। चोर अंग्रेजी शराव की दुकान से ढाई लाख की शराब, 15 हजार की नगदी व बैल्डिंग की दुकान से करीब 30 से हजार का सामान चोरी कर ले गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें