
बीएसपी की समीक्षा बैठक में बूथ मजबूत करने पर दिया बल
संक्षेप: Sambhal News - संभल, संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को चौधरी सराय स्थित रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा के आवास पर हुई। जिसमें 2027 के
बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को चौधरी सराय स्थित रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा के आवास पर हुई। जिसमें 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। साथ ही बूथ कमेटी का जल्द से जल्द गठन करने के पर बल दिया। समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि जाफर मलिक मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद, संसार सिंह मंडल प्रभारी मुरादाबाद मंडल द्वारा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि ने कहा कि जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, सेक्टर कमेटियों की समीक्षा की और प्रत्येक विधानसभा को चार जोन में वांटकर बूथ कमेटी का गठन शीघ्र करना है। उन्होंने कहा कि हमारा बूथ मजबूत होगा तभी हम विधानसभा जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश बहुत ही नाजुक हालात से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान, मजदूर व्यापारी, नौजवान परेशान है। आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का है। कार्यक्रम में अंकुर चौधरी जिला महासचिव, रामबहादुर सिंह जिला सचिव, जसवीर सिंह जिला कार्यकारिणी सदस्य, सत्यभान सिंह जिला संयोजक, मेवाराम जिला सहसंयोजक, विधानसभा उपाध्यक्ष सतवीर सिंह को मनोनीत किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, रामबहादुर सिंह, अजब सिंह, ओमप्रकाश राव, फिरोज मलिक, रामबहादुर, मदनपाल सिंह, सुभाष खागी, किशोरी लाल, रविशंकर भारती, अंकुर चौधरी, मदनपाल सिंह, रवि धामा, हरपाल सागर, रफैदीन खां, जसवीर आदि रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




