संभल के दो केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 रविवार को दो पालियों में कराई जाएगी। परीक्षा को लेकर सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम कर लिए गए। केंद्र व्यवस्थाओं ने भी सीटिंग प्लान बना लिया। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हरेक परीक्षार्थी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा तो सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी। बुखार से पीड़ित परीक्षार्थी आइसोलेशन कक्ष में परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन और केंद्रों के जिम्मेदारों ने परीक्षा को पारदर्शी व नकलविहीन संपन्न कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए राजकीय महाविद्यालय हयातनगर और एमजीएम कालेज संभल केंद्र बने हैं।
रविवार को 801 परीक्षार्थी प्रथम पाली सुबह नौ बजे से बारह बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा में शामिल होंगे। प्रत्येक परीक्षा को प्रवेश पत्र के साथ ही उसकी एक प्रति रखनी होगी। प्रवेश पत्र और आईडी दिखाकर ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के वक्त ही परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी। बुखार से पीड़ित परीक्षार्थी को आइसोलेशन कक्ष में परीक्षा देनी होगी। जबकि हरेक कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही परीक्षा होगी। सामाजिक दूरी के निर्देश का हर हाल में पालन कराया जाएगा। शनिवार को दोनों केंद्रों पर कक्षों को परीक्षा के लिए तैयार करने के साथ ही सीटिंग प्लान का काम पूरा कर लिया गया। एक कक्ष में दो कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों को उनके दायित्व और निर्देश की जानकारी दी गई है। परीक्षा को लेकर कक्षों में सीसीटीवी कैमरों को भी रेडी कर लिया गया है। दोनों केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई दी गई है। सचल दल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए गए हैं। कक्ष निरीक्षकों को समझाए दायित्व संभल। राजकीय महाविद्यालय और एमजीएम कालेज में कक्ष निरीक्षकों को दायित्व समझाए गए। कक्ष निरीक्षकों को बताया गया कि किस तरह से परीक्षा संपन्न करानी है। किन बातों का ध्यान रखना है। कक्ष निरीक्षकों ने निर्देशों को ध्यान से सुना और समझा। कक्ष निरीक्षकों के निर्देश का पत्र भी मुहैया कराया गया। किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी राजकीय महाविद्यालय हयातनगर - 500एमजीएम कालेज संभल - 301परीक्षा का समयप्रथम पाली - सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे द्वितीय पाली - दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे कक्ष निरीक्षकों के लिए खास निर्देशकक्ष निरीक्षकों का अपने साथ परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। कक्ष निरीक्षक सुबह 6.30 बजे परीक्षा केंद्र पर कंट्रोल रूम में अवश्य पहुंच जाएं।कक्ष निरीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षार्थी बातचीत एवं नकल न करें।सभी परीक्षार्थियों के उनके परिचय पत्र की फोटो युक्त प्रति अवश्य जमा करेंगे।सभी कक्ष निरीक्षक मास्क, सेनिटाइजर, ग्लब्स व परिचय पत्र के साथ पहुंचेंगे। वर्जन.............संभल के दो केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को पारदर्शी और नकलविहीन संपन्न कराया जाएगा। इस बारे में पहले ही परीक्षा ड्यूटी से जुड़े अधिकारियों और केंद्रों के व्यवस्थापकों को निर्देश दिया जा चुका है। -कमलेश कुमार अवस्थी, एडीएम संभल