Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsAssault on Lekhpal in Hanumangarhi Eight People Named in Report

लेखपाल के साथ मारपीट और अभिलेख फाड़ने में आठ पर रिपोर्ट

Sambhal News - शनिवार सुबह कोतवाली के मोहल्ला हनुमानगढ़ी में एक लेखपाल को मारपीट कर घायल कर दिया गया। लेखपाल राजीव शर्मा ने तीन नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों ने सरकारी अभिलेख...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 12 Jan 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
लेखपाल के साथ मारपीट और अभिलेख फाड़ने में आठ पर रिपोर्ट

कोतवाली के मोहल्ला हनुमानगढ़ी में शनिवार सुबह थाना दिवस में जा रहे लेखपाल को मारपीट कर घायल कर दिया और सरकारी अभिलेख फाड़कर फेंक दिए। लेखपाल ने तीन नामजद समेत आठ लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला हनुमानगढ़ी निवासी राजीव शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि वह तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत है। राजीव शनिवार सुबह करीब दस बजे अपने घर से थाना दिवस में जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में मनोज, देव, उमेश व चार-पांच अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया और मारना पीटना शुरु कर दिया। हाथ में लगे सरकारी अभिलेख भी छीन कर फाड़ दिए। लेखपाल ने शेार मचाया तो जान से मारने की धमकी देते हुए सभी लोग वहां से चले गए। राजीव उस समय थाना दिवस में चला गया। शाम को अपने साथी लेखपालों को लेकर कोतवाली पहुंचा। राजीव ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मनोज, देव, उमेश व चार-पांच अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें