लेखपाल के साथ मारपीट और अभिलेख फाड़ने में आठ पर रिपोर्ट
Sambhal News - शनिवार सुबह कोतवाली के मोहल्ला हनुमानगढ़ी में एक लेखपाल को मारपीट कर घायल कर दिया गया। लेखपाल राजीव शर्मा ने तीन नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों ने सरकारी अभिलेख...

कोतवाली के मोहल्ला हनुमानगढ़ी में शनिवार सुबह थाना दिवस में जा रहे लेखपाल को मारपीट कर घायल कर दिया और सरकारी अभिलेख फाड़कर फेंक दिए। लेखपाल ने तीन नामजद समेत आठ लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला हनुमानगढ़ी निवासी राजीव शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि वह तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत है। राजीव शनिवार सुबह करीब दस बजे अपने घर से थाना दिवस में जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में मनोज, देव, उमेश व चार-पांच अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया और मारना पीटना शुरु कर दिया। हाथ में लगे सरकारी अभिलेख भी छीन कर फाड़ दिए। लेखपाल ने शेार मचाया तो जान से मारने की धमकी देते हुए सभी लोग वहां से चले गए। राजीव उस समय थाना दिवस में चला गया। शाम को अपने साथी लेखपालों को लेकर कोतवाली पहुंचा। राजीव ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मनोज, देव, उमेश व चार-पांच अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।