मारपीट का लगाया आरोप, चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
Sambhal News - भटपुरा के राकेश कुमार ने पुलिस में चार लोगों पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। राकेश के भाई और अन्य परिजनों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे धमकी दी। ग्रामीणों के एकत्र होने पर आरोपी भाग...

थाना ऐंचौड़ा कम्बोह क्षेत्र के ग्राम भटपुरा निवासी राकेश कुमार पुत्र ओम दत्त शर्मा ने मंगलवार को पुलिस थाने में तहरीर देकर गांव के ही चार लोगों पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि किसी बात को लेकर उसके भाई सर्वेश कुमार पुत्र ओम दत्त शर्मा, लवकेश देवी पत्नी सर्वेश कुमार, अश्वनी शर्मा पुत्र सर्वेश कुमार और एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 115(2)/352/351(2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




